लापरवाही पर माकड़ौन के नायब तहसीलदार को नोटिस
ujjain @ माकड़ौन टप्पा के नायब तहसीलदार शिवाकांत पांडेय को कलेक्टर मनीष सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पांडेय पर कार्रवाई एक जून को मुख्यालय पर नहीं रहने, मोबाइल बंद रखने, सीएम के कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था को लेकर शिकायतें आने आदि लापरवाहियों पर की हैं।