top header advertisement
Home - उज्जैन << आगर रोड से भैरवगढ़ तक 1.35 करोड़ से डालेंंगे पाइप लाइन

आगर रोड से भैरवगढ़ तक 1.35 करोड़ से डालेंंगे पाइप लाइन


Ujjain @ आगर रोड़ से भैरवगढ़ तक 1.35 करोड़ की लागत से पाइप लाइन डाली जाएगी। 25 लाख से कम्युनिटी हाल बनाएंगे। 20 लाख से उन्हेल रोड से केडी पैलेस तक सीसी रोड बनाई जाएगी। 5 लाख रुपए से नालियां बनाएंगे। वार्ड क्र. 1 में 1.85 करोड़ से विभिन्न काम होंगे। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, सोनू गेहलोत, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, रामचंद्र कोरट, पार्षद संजय कोरट ने भूमिपूजन किया। इधर वार्ड क्र. 48 महेश विहार में बोरिंग खनन करवाया जाएगा। महापौर मीना जोनवाल और विधायक डाॅ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया।

Leave a reply