नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन 01 जून। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने माकड़ोन टप्पा पर पदस्थ नायब तहसीलदार श्री शिवाकान्त पाण्डेय को किसान आन्दोलन के दौरान 1 जून को मुख्यालय पर नहीं रहने तथा विगत दिनों तराना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की शिकायतें प्राप्त होने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर ने सूचना-पत्र में स्पष्ट किया है कि श्री पाण्डेय बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के आदि हैं, पुलिस प्रशासन से कोई समन्वय नहीं रखते हैं तथा उनके द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी लापरवाही बरती गई। कलेक्टर ने श्री पाण्डेय को 3 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर सूचना-पत्र का जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर नायब तहसीलदार के विरूद्ध मप्र सिविल सेवा नियम-1966 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।