top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक सहायता शिविर आयोजित

अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक सहायता शिविर आयोजित


    उज्जैन । उज्जैन तहसील के ग्राम सिकन्दरी में अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विधिक सहायता शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में ग्रामीणों को नालसा-नशा मुक्ति योजना, नालसा-गरीबी उन्मूलन योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, लोक अदालत, मीडिएशन आदि योजनाओं के साथ-साथ तंबाकू, खैनी, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि मादक पदार्थों के सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभावों एवं उनसे बचाव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, पैनल अधिवक्ता श्री सचिन नागर, ग्राम पंचायत सिकन्दरी के सरपंच श्री संजय सिंह, सचिव श्री धर्मेन्द्र प्रजापत एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply