top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर निरीक्षण करने के लिये अधिकारियों का रोस्टर तैयार

ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर निरीक्षण करने के लिये अधिकारियों का रोस्टर तैयार


 

    उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 181 की विभिन्न शिकायतों के निराकरण हेतु ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर निरीक्षण करने के लिये अधिकारियों को तैनात किया है। इस सम्बन्ध में पूरे जून माह के भ्रमण का निरीक्षण रोस्टर तैयार किया गया है।

    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत अधिकारियों का निरीक्षण रोस्टर तिथिवार किया है। जिन अधिकारियों को भ्रमण के लिये नियुक्त किया गया है, उनमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएस मण्डलोई, परियोजना अधिकारी श्री व्हीके त्रिपाठी, जिला समन्वयक श्रीमती कविता उपाध्याय, मनरेगा के प्रभारी अधिकारी श्री हरिदास अहिरवार, तकनीकी विशेषज्ञ श्री लक्ष्मीकान्त भारती, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती रूपाली कामले एवं श्री रवीन्द्र त्रिवेदी और परियोजना अधिकारी श्री अजय भालसे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उक्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे भ्रमण का समय ऐसा निर्धारित करें कि अधिकतम ग्राम पंचायतों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण कर सकें। साथ ही ग्राम पंचायत में आ रही कठिनाईयों का मौका स्थल पर निराकरण कर प्रगति हेतु यथोचित प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि भ्रमण कर भ्रमण दिवस को किये गये कार्यों का प्रतिवेदन अगले दिन प्रस्तुत करें।

 

Leave a reply