कोचिंग हेतु अतिथि व्याख्याताओं की आवश्यक, आवेदन-पत्र 10 जून तक आमंत्रित
उज्जैन । उज्जैन जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 14 छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के कुल 700 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन छात्र-छात्राओं के लिये कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु अतिथि व्याख्याताओं की मानदेय के आधार पर आवश्यकता है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन-पत्र मय सत्यापित दस्तावेज के 10 जून की शाम 5 बजे तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण उज्जैन के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला संयोजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय छात्रावासों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र तथा जीव विज्ञान की कोचिंग दी जायेगी। विकास खण्ड स्तरीय छात्रावासों में वाणिज्य विषय की अतिरिक्त कोचिंग होगी। अतिथि व्याख्याताओं को 300 रूपये प्रति कालखण्ड के मान से भुगतान किया जायेगा। अतिथि व्याख्याता के लिये सम्बन्धित आवेदक को प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर पास होना चाहिये एवं कोचिंग का 3 वर्ष का अनुभव वांछित है।