उज्जैन जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 9 जून तक होगी
उज्जैन । किसानों की सहूलियत के लिये राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 9 जून तक की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले के किसानों से कहा है कि वे निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर जाकर 9 जून तक अपनी फसल चना, मसूर एवं सरसों बेच सकेंगे। किसान निर्धारित तिथि पर उपार्जन केन्द्र पहुंचकर अपनी फसल बेच सकते हैं। जिले में समर्थन मूल्य खरीदी के लिये कुल 20 उपार्जन केन्द्र 7 मंडियों एवं 5 उप मंडियों में बनाये गये हैं।
जिले में स्थापित उपार्जन केन्द्र
उज्जैन मंडी में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित मंगरोला और सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बिछड़ौद, बड़नगर मंडी में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित मौलाना, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित टोकरा और सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बंगरेड़, तराना मंडी में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बघेरा, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित छड़ावद, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित भड़सिंबा, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित समरखेड़ा व सेवा सहकारी संस्था मर्यादित नान्देड़, महिदपुर मंडी में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित आक्याधागा, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित महिदपुर, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सगवाली, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित धाराखेड़ा और सेवा सहकारी संस्था मर्यादित लोटिया जुनार्दा, खाचरौद मंडी में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सर्वोदय, नागदा मंडी में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित झांझाखेड़ा, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित रूपेटा और उन्हेल में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित उन्हेल और विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बेड़ावन में ये 20 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं।