आयुष्मान योजना 15 अगस्त से प्रारम्भ होगी
उज्जैन । आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त से प्रारम्भ होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की जा रही इस योजना में प्रतिवर्ष पात्र परिवारों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य रक्षा कवच उपलब्ध करवाया जायेगा। बीमा की प्रीमियम राशि शासन द्वारा जमा की जायेगी। यह योजना पूर्णत: कैशलेस होगी। गरीबों के लिये यह योजना वरदान साबित होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने हेतु सूची तैयार करने का कार्य जारी है। पात्र हितग्राहियों के परिवारों को सर्वे के दौरान सही-सही जानकारी देकर इस योजना में नाम शामिल करने की अपील की गई है। सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आधार पर यह सूची अद्यतन की जा रही है। साथ ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया जायेगा। सर्वे का काम आशा कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक आदि द्वारा किया जा रहा है। सूची के अनुसार पात्र परिवारों के सत्यापन के दौरान यह देखा जा रहा है कि परिवार के सम्मिलित सदस्यों में कोई बदलाव तो नहीं हुआ। सूची में वर्ष 2011 के बाद जन्म, मृत्यु व विवाह तथा परिवार के मुखिया का मोबाइल नम्बर एवं समग्र आईडी जोड़े जा रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को अधिमान्य निजी अस्पतालों एवं शासकीय अस्पतालों के माध्यम से हर वर्ष 5 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।