जिले में मलेरिया से बचाव के तरीकों से आमजन को अवगत कराया जायेगा
मलेरिया निरोधक माह मनाया जायेगा
उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जायेगा। जिले में मलेरिया रथ निकाला जायेगा। रथ के माध्यम से सम्पूर्ण जिले में आम जनता को मलेरिया से बचाव के तरीकों से अवगत कराया जायेगा। रथ के माध्यम से मलेरिया रोग कैसे होता है एवं इसके फैलने के क्या कारण हैं और इसके बचाव के तरीके के बारे में आमजन को अवगत कराया जायेगा। जून माह में जिले के समस्त राज्य स्तर पर ब्लॉक, पंचायत एवं सेक्टर स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। कार्यशालाओं में आमजन को मलेरिया रोग के कारण एवं बचाव के तरीकों से अवगत कराया जायेगा। इस दौरान रैलियों का भी आयोजन किया जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि मलेरिया निरोधक माह के राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।