ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 1.85 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उज्जैन नगर निगम के वार्ड-1 ग्राम कोलूखेड़ी तथा उन्हेल चौराहा पर 1 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने सर्वप्रथम ग्राम कोलूखेड़ी में 25 लाख रूपये की लागत से कम्युनिटी हॉल, 20 लाख रूपये की लागत से उन्हेल रोड से कालियादेह महल तक सीसी रोड निर्माण तथा 5 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य और उन्हेल चौराहा से आगर रोड तक पाइप लाइन लागत 1 करोड़ 35 लाख रूपये के कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, नगर निगम के जल कार्य समिति की प्रभारी श्रीमती कलावती यादव, सुश्री विनीता शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्री संजय कोरट, पार्षद श्रीमती आरती जीवन गुरू, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री जगदीश शुक्ला, श्री विशाल राजौरिया, श्री मोहन जायसवाल, श्री नवीन आर्य, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री गब्बर भाटी, श्री राजकुमार पटेल, श्री सतीश राठौर, श्री विक्रमसिंह गोंदिया, श्री रामा गुरू, श्री महेन्द्र गादिया, श्री संतोष व्यास, श्रीमती मीना बाथवी, श्रीमती हेमलता कुवाल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। भूमिपूजन के पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन का क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।