top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री चारभुजानाथ मंदिर में सजा मोती हिंडोला

श्री चारभुजानाथ मंदिर में सजा मोती हिंडोला



उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित पुरूषोत्तम मास उत्सव अंतर्गत ज्येष्ठ बिदी दूज पर मोती हिंडोला झूले के विशेष दर्शन हुए। 
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार झांकी में भगवान कृष्ण को पालने में झुलाया गया। उत्सव के लाभार्थी ऋतु राजेन्द्र समदानी, रतनलाल समदानी रहे तथा साज सज्जा अंकित मूंदड़ा द्वारा की गई। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में आरती कृष्णा किशनलाल समदानी, प्रीति महेन्द्र समदानी, सतीश समदानी, सुधा बाहेती, विनोद काबरा, सुमन सुरेश काबरा, ज्ञानू भूतड़ा, अलका भूतड़ा, ज्योति शैलेष राठी आदि ने की।

Leave a reply