top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस : मानव शृंखला बनाई, कराया संकल्प

अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस : मानव शृंखला बनाई, कराया संकल्प


Ujjain @ सामाजिक न्याय विभाग तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा नगर में कोठी पैलेस से तरणताल तक प्रभात फेरी निकालकर मानव शृंखला बनाई गई। टावर चौराहे पर जनजागृति शिविर लगाया गया। गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रताप शास्त्री, सुनील शर्मा, महाकालेश्वर श्रीवास्तव ने तंबाखू सेवन नहीं करने तथा 5 अन्य लोगों को इसके लिए संकल्पित कराने का संकल्प कराया। सामाजिक न्याय विभाग के पथक कला दल और गायत्री परिवार की बहिनों ने व्यसन मुक्ति गीतों से दुष्परिणाम बताए। नुकसान लिखो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए। इनमें प्रथम आशुतोष श्रीवास्तव, द्वितीय कविता अटोलिया, तृतीय भावना शक्तावत रहीं। 11 लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने सटीक उत्तर देकर तत्काल पुरस्कार जीते। श्रीनाथ विजन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने टावर, शहीद पार्क क्षेत्र में पर्चे बांट कर नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया।

Leave a reply