मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान प्रदर्शन के मामले में झूठा प्रकरण दर्ज करने का विरोध
आईजी को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन। आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट के दुरूपयोग के खिलाफ आंदोलन कर रहे
सपाक्स की सहयोगी संस्था समानता मंच के यशवंत अग्निहोत्री और उनके कुछ
साथियों पर 27 मई को मुख्यमंत्री के आगमन के दिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
के इशारे पर नानाखेड़ा पुलिस द्वारा दर्ज किये गये झूठे प्रकरण के विरोध
में गुरूवार को आईजी को ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल चन्देल के
नेतृत्व में आईजी को एक ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन सौंपकर सपाक्स,
सपाक्स समाज के अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,
बोहरा समाज, कायस्थ समाज ,अखिल भारतीय वैश्य समाज, सिख समाज के पदाधिकारी
एवं सदस्यगण सहित मंडल अभिभाषक संघ के सदस्यों एवं समानता आंदोलन के
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर कार्यवाही
की मांग की ग़यी। यह जानकारी अरविंद चंदेल ने दी।