मिठाई खिलाकर मूलभूत समस्याओं से कराया अवगत
उज्जैन। न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एमआर मंसूरी एवं एसपी अहिरवार की अगुवाई में नवागत सीएमएचओ से भेंट कर उनका पुष्पमाला पहनाकर बुका भेंट कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मूलभूत समस्याएं एवं लंबित मांगों से भी उन्हें अवगत कराया। संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र अहिरवार, संभागीय सचिव संजय सिसौदिया विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर शकुंतला कौशल, संगीता धाना, राजकुमारी तंवर, शोभा श्रीवास्तव, नवीन पांडे, के.एस. परमार, आलोक शुक्ला, ओपी यादव, हमीद खान, एमडी अहिरवार आदि मौजूद थे।