टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पाटीदार इलेवन बनी विजेता
उज्जैन। संत श्री दुधाहारी महाराज के तत्वावधान एवं स्व. श्रीकांत पाटीदार की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट दत्तोतर गांव में आयोजित किया गया। जिसमें 18 टीमों ने भाग लिया।
13 से 30 मई तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता ट्राफी पर पाटीदार इलेवन ने कब्जा जमाया तथा उपविजेता कमेटी 11 रही। हर्ष राजपूत द्वारा टूर्नामेंट में 6 बॉल पर 6 छक्के मारने पर बीआरटी इलेक्ट्रॉनिक प्रा.लि. कंपनी द्वारा सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच ट्राफी प्रदान की गई जो कंपनी के सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव पं. मोहित शर्मा द्वारा दी गई। विजेता टीम पाटीदार इलेवन को 5555 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई वहीं उपविजेता टीम को 3333 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये। आभार पवन पाटीदार ने माना।