श्रावण महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों से आवेदन आमंत्रित
उज्जैन ।श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 15 वे श्रावण महोत्सव में भाग लेने हेतु देशभर के कलाकारों से एक गायन, वादन एवं नृत्य की शास्त्रीय विधाओं में प्रस्तुति देने हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।प्रविष्टियां 15 जून तक आवश्यक विवरण के साथ महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति तक पहुंचाना आवश्यक है ।यह जानकारी प्रशासक श्री अभिषेक दुवे द्वारा दी गई ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रावण महोत्सव में 29 जुलाई ,5 अगस्त ,12 अगस्त, 19 अगस्त ,26 अगस्त एवं 2 सितंबर को प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।इस महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकार अपना बायोडाटा , सी डी ,अपेक्षित मानदेय जिसमें यात्रा व्यय एवं सहयोगी कलाकारों की यात्रा व्यय एवम मानदेय सहित विवरण शामिल करते हुए अपना आवेदन पत्र 15 जून तक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को भेज सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0734255 9277 एवम 2555029 से संपर्क कर सकते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www. mahakaleshwar. nic.in से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।