छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
उज्जैन। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा उज्जैन जिले में संचालित जूनियर, सीनियर, उत्कृष्ट, बालक एवं कन्या छात्रावासों में नवीन सत्र वर्ष 2018-19 में छात्र-छात्राओं को नवीन प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र सम्बन्धित छात्रावास अधीक्षक द्वारा 1 जून से 10 जून तक वितरित किये जायेंगे। प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राएं अपने-अपने आवेदन-पत्र अधीक्षक, अधीक्षिकाओं के पास जमा कर सकते हैं।