नाईट टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच मुकाबला पहले दिन हुए दो मैच, पहला बार इलेवन ने तो दूसरा नवाखेड़ा ने जीता-5 जून तक चलेगा टूर्नामेंट
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ट द्वारा आयोजित जिला स्तरीय
टेनिस बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ महानंदानगर स्पोर्ट्स एरिना में हुआ। 5
जून तक चलने वाले नाईट टूर्नामेंट में जिलेभर की 16 टीमें हिस्सा ले रही
हैं जिसमें प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे।
खेल प्रकोष्ठ के नगर संयोजक तरुण रघुवंशी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी
खेल प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक विशाल राजोरिया, संगठन मंत्री प्रदीप
जोशी, नगर अध्य्ाक्ष इकबालसिंह गाँधी, पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार,
प्राधिकरण अध्य्ाक्ष जगदीश अग्रवाल, नगर उपाध्य्ाक्ष ऋषिराज अरोरा, पिछड़ा
मोर्चा के नगर अध्य्ाक्ष गब्बर भाटी, नगर मंत्री महेंद्रसिंह रघुवंशी,
राजा कालरा, वरिष्ठ नेता राजेश जारवाल, मुकेश यादव, मीडिया प्रभारी
वीरेंद्र काले, महावीर ललावत आदि की उपस्थिति में क्रिकेट टूर्नामेंट का
शुभारंभ हुआ। तरूण रघुवंशी ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को
पहला इनाम 21 हजार, दूसरा 11 हजार दिया जाएगा। मेन ऑफ द सीरिज को
एंड्राईड फोन एवं मेन ऑफ द मैच को जियो का फोन सहित अन्य आकर्षक उपहार
प्रदान किये जाएंगे। रात 7.30 बजे से दो मैच प्रतिदिन होंगे। टूर्नामेंट
के पहले दिन पहला मैच बार इलेवन और महाकाल ग्रुप के बीच हुआ जिसमें बार
इलेवन 18 रन से विजयी हुई वहीं दूसरा मैच सेमलिया नरवर और नवाखेड़ा इंदौर
के बीच हुआ जिसमें नवाखेड़ा 8 विकेट से विजयी हुई। टूर्नामेंट को सफल
बनाने में नगर संयोजक खेल प्रकोष्ठ तरुण रघुवंशी, हितेश अकोदिया, रितेश
लालवानी, हरेन्द्र राणा, अंकित देवधरे, विवेक भाटी, नवीन योगी, राहुल
सोनी, रवि बामने आदि सहयोग कर रहे हैं।