top header advertisement
Home - उज्जैन << महाप्रभुजी की हुई पधरावनी, पट खुलते ही उमड़े श्रध्दालु

महाप्रभुजी की हुई पधरावनी, पट खुलते ही उमड़े श्रध्दालु


उज्जैन। श्री दशा नीमा पंचायत द्वारा क्षीरसागर स्थित नीमा समाज की धर्मशाला में अधिकमास उत्सव दर्शन का अयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत श्री महाप्रभुजी की पधरावनी तथा नौकाविहार का आयोजन किया गया। 
संयोजक दलाल दिनेश रमेशचंद्र नीमा तथा सहसंयोजक नलिन जयनारायण नीमा के अनुसार श्री महाप्रभुजी की पधरावनी के मनोरथी श्री नीमा मित्र मंडल रहे तथा नौकाविहार के मनोरथी श्री नीमा नवयुवक संगठन थे। दर्शन खुलते ही हजारों श्रध्दालु महाप्रभुजी की पधरावनी हेतु उमड़ पड़े। श्रध्दालुओं को प्रसादी का वितरण भी किया गया। 

Leave a reply