सजा फूल हिंडोला, भगवान कृष्ण संग गोपियों ने खेला फाग
उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित अधिकमास उत्सव में ज्येष्ठ बिदी एकम पर फूल हिंडोला झूले के दर्शन हुए। इस विशेष झांकी के दर्शन हजारों श्रध्दालुओं ने किये।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार झांकी में भगवान कृष्ण गोपियों एवं ग्वालों संग फाग उत्सव मनाते नजर आ रहे थे। उत्सव के लाभार्थी सरिता कोमल भूतड़ा रहे तथा साज सज्जा अंकित मूंदड़ा द्वारा की गई। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में आरती संदीप इंदरमल खरोड़, संतोष कांतिलाल सोडानी, मनोरमा दिनेश दाढ़, शीला केतन मंडोवरा, उमा अनिल सोमानी, रूक्मणी प्रहलाद भूतड़ा, विमल भूतड़ा, एचसी झालानी, दिलीप झंवर, अशोक लोया, अलका भूतड़ा ने आरती की। आरती पश्चात प्रसादी के रूप में ठंडाई का वितरण किया गया।