उधार लिया लौटाया नहीं बल्कि झूठे केस में फंसाने की कर रहे तैयारी
पीड़ित ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग-पीड़ित को अंदेशा किसी महिला को भेजकर झूठा प्रकरण दर्ज करा सकते हैं
उज्जैन। 7 महीने पहले युवक से दो लोगों ने व्यापार के नाम पर रूपये उधार लिये जिसका बाकायदा एग्रीमेंट भी किया गया और दो साल में लौटाने की बात कही गई लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी एक भी किश्त नहीं लौटाई, उल्टे जान से मारने की धमकी दी जा रही है साथ ही किसी महिला के माध्यम से झूठे केस में फंसाने की साजिश भी रची गई है, उधार देने वाले युवक ने अब मुख्यमंत्री, डीजीपी, मुख्य सचिव, गृहमंत्री को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वरिस मिर्जा पिता सुल्तान मिर्जा उम्र 27 साल निवासी महाकाल घाटी मटन मार्केट की गली से इकरार अली पिता बशीर निवासी मटन मार्केट के पीछे वाली गली एवं उसका जीजा लियाकत अली पिता मो. अली निवासी केडी गेट पत्ती बाजार के अंदर की गली ने करीब 7 माह पूर्व मंडी में व्यापार करने हेतु रूपये उधार लिये थे जो कि जो दो साल में टुकड़ों में लौटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक एक भी किश्त नहीं दी और रूपये मांगने जाने पर टालते रहे और अब धमकी दी जा रही है कि यदि रूपये मांगे तो जान से मार देंगे। वारिस ने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो इकरार व लियाकत ने उसके खिलाफ नई साजिश रच डाली। वारिस ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी को दिये आवेदन में बताया कि पुख्ता जानकारी मिली है कि इकरार और लियाकत किसी महिला के माध्यम से मेरे खिलाफ छेड़छाड़ या अन्य अपराध की झूठी शिकायत पेश कर पुलिस को गुमराह कर सकते हैं और झूठी शिकायत कर मुझसे ली गई राशि हड़पना चाहते हैं।ये लोग उक्त महिला को भेजकर जबरन झूठी शिकायत पेश कर मुझे जबरन झूठे केस में फंसाने का अंदेशा है। साथ ही यह भी डर है कि किसी हिंदू महिला के माध्यम से मुझ मुस्लिम युवक को उलझाकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आवेदन में वारिस मिर्जा ने मांग की कि उक्त महिला या अन्य महिला द्वारा मेरे खिलाफ कोई झूठी शिकायत पेश की जाती है तो कृपया कायमी से पूर्व जांच करें ताकि ये लोग मुझे झूठे मामले में न फंसा सकें तथा इनकी नापाक साजिश कामयाब न हो। साथ ही मेरे साथ कोई भी वारदात होने पर उसके लिए लियाकत व इकरार को दोषी माना जाकर कार्यवाही की जावे।