top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकमास उत्सव में गोपियों संग भगवान श्रीकृष्ण ने खेला गरबा

अधिकमास उत्सव में गोपियों संग भगवान श्रीकृष्ण ने खेला गरबा



उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में चल रहे अधिकमास उत्सव में ज्येष्ठ सुदी पूर्णिमा पर शरदोत्सव विशेष दर्शन हुए। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के साथ गोपियां तथा ग्वालों द्वारा गरबा खेलने की आकर्षक झांकी सजाई गई। 
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी संजयकुमार राधाकिशन सोडानी, शांता सोडानी, राजेश कविता सोडानी रहे तथा झांकी की साज सज्जा अंकित मूंदड़ा द्वारा की गई। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में महाआरती संध्या निरंजन हेड़ा, चंदर राकेश चितलांग्या, विष्णुकांता रमेश मालपानी, नंदलाल काबरा, रेखा प्रकाश काबरा, संगीता सुनील लाहोटी, मुरलीधर तोतला, मनोज भूतड़ा, ओपी तोतला आदि ने की। शरदोत्सव के उपलक्ष्य में लाभार्थी सोडानी परिवार द्वारा बटुक, ब्राह्मण भोज भी कराया गया। 

Leave a reply