निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निर्वाचन शाखा प्रभारी निलम्बित
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने नागदा तहसील के तत्कालीन निर्वाचन शाखा प्रभारी गोवर्धनलाल विश्वकर्मा को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय खाचरौद नियत किया गया है। गोवर्धनलाल विश्वकर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अवहेलना करते हुए मतदाता सूची से चिन्हित किये गये दोहरे मतदाताओं को विलोपित करने में लापरवाही बरती गई थी। उक्त निलम्बन के साथ ही कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लिया जाये। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।