"समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन" पर होमगार्ड परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई, आज भी आयोजित की जाएगी
उज्जैन | डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय के परिसर में बुधवार को दो दिवसीय "समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन" कार्यशाला प्रारंभ की गई | यह कार्यशाला गुरुवार 31 मई को भी आयोजित की जाएगी | बुधवार को डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड श्री बी.पी. वर्मा की अध्यक्षता में प्रातः 9:30 बजे कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया | इस दौरान मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया और उसके बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, एस.डी.एम.ए.,डी.डी.एम.ए. की सामान्य जानकारी एवं एनडीआरएफ / एसडीआरएफ तथा होमगार्ड संगठन की जानकारी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री सुमत जैन द्वारा दी गई |
इसके अलावा अग्नि आपदा व बचाव, रासायनिक दुर्घटना एवं आपदा प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर क्रमशः श्री अजय सिंह राजपूत फायर अधिकारी नगर निगम, श्री प्रवीण
सखरकर चीफ मैनेजर गेल इंडिया व डॉ. डी.एम. कुमावत एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा वृहद व्याख्यान दिए गए | विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी और डेमोंस्ट्रेशन भी कार्यशाला में दिया गया जिसकी उपस्थित सभी लोगों द्वारा प्रशंसा की गई |
गुरुवार 31 मई को आयोजित होने वाली कार्यशाला में प्रातः 10:00 बजे से आपदा प्रबंधन व प्रथमोपचार, सर्पदंश, ट्राफिक/ क्राउड मैनेजमेंट, सिविल डिफेंस संगठन की जानकारी एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन पर क्रमशः डॉ. जी.डी. नागर ऑर्थोपेडिक सर्जन, श्री विवेक पगारे सर्प विशेषज्ञ, श्री भूपेंद्र सिंह डी.एस.पी. पीटीएस व होमगार्ड की टीम के द्वारा वृहद जानकारी दी जाएगी | इसके पश्चात शाम 4:30 बजे फीडबैक प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत कार्यशाला का समापन किया जाएगा |