top header advertisement
Home - उज्जैन << 'नया जमाना आएगा, कमाने वाला खाएगा'

'नया जमाना आएगा, कमाने वाला खाएगा'


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर में तेन्दूपत्ता हितग्राही एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन तथा अन्त्योदय मेले में कहा

    उज्जैन । 'नया जमाना आएगा, कमाने वाला खाएगा।' मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंदसौर में तेन्दूपत्ता संग्राहक हितग्राही एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन तथा अन्त्योदय मेले में उपस्थित विशाल जन-समुदाय को शासन का यह संकल्प बताते हुए कहा कि प्रदेश की धरती पर किसानों, असंगठित मजदूरों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य दिलवाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। वे किसी भी प्रकार की चिन्ता न करें। सरकार हर कदम पर उनके साथ है। प्रदेश की धरती पर कोई बिना मकान नहीं रहेगा। गरीब परिवारों के बच्चों की पहली कक्षा से कॉलेज तक की पूरी फीस सरकार भरेगी। बीमार होने पर अच्छा से अच्छा इलाज सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

    सम्मेलन में मंदसौर एवं नीमच जिलों का विशाल जन-समुदाय उपस्थित था तथा सभी उत्साह से परिपूर्ण थे। उन्होंने न केवल मुख्यमंत्री की बातों को ध्यान से सुना, अपितु हाथ उठाकर उनका समर्थन भी किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कृषक कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, असंगठित श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री खुमानसिंह शेखावत, मंदसौर एवं नीमच जिलों के सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, संभागायुक्त उज्जैन श्री एमबी ओझा, आईजी उज्जैन श्री राकेश गुप्ता तथा दोनों जिलों के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थे।

प्रदेश के बाहर के अस्पतालों का भी खर्च सरकार देगी

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदसौर एवं नीमच क्षेत्र के बहुत से व्यक्ति राजस्थान एवं गुजराती के निजी अस्पतालों में इलाज कराने जाते हैं, अत: सरकार ने निर्णय लिया है कि गरीब घर के व्यक्तियों को प्रदेश के बाहर के निजी अस्पतालों का खर्च भी सरकार द्वारा दिया जाएगा। गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाला व्यय सरकार देगी।

बच्चे पढ़ेंगे, आगे बढेंगे

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सरकार गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों की पहली से कॉलेज तक की पूरी फीस भर रही है। बच्चे पढेंगे, आगे बढेंगे तथा नया मध्य प्रदेश गढ़ेंगे।

प्रत्येक आवासहीन को मकान

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रदेश में प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति को सरकार भूमि व मकान दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि आवास के लिए यदि जमीन कम पड़ी तो मल्टीस्टोरी बनवाएंगे। अगले 4 वर्षों में 40 लाख मकान बनाने की योजना है।

असंगठित मजदूरों की योजना

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक असंगठित मजदूर जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम है, का पंजीयन का कार्य किया गया है। अब इन्हें योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इसके लिये आगामी 13 जून को जनपद स्तरों पर विशेष हितलाभ वितरण सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों को सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना से मृत्यु पर 4 लाख रूपये की सहायता दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार स्थाई अपंगता पर 2 लाख रूपये तथा गंभीर घायल पर 1 लाख रूपये दिए जाने का प्रावधान है। प्रसूति सहायता में असंगठित मजदूर महिला को गर्भावस्था के दौरान छटवे से नौवें महीने के बीच 4 हजार रूपये की तथा बच्चे के जन्म के बाद 12 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। अन्त्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये की राशि भी दी जाएगी। असंगठित मजदूरों को उनकी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 5 सदस्यों की समिति गठित की जाएगी, जिसमें 3 असंगठित श्रमिक रहेंगे।

चने का एक-एक दाना, लहसुन की एक-एक कली खरीदेगी सरकार

    मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके चने का एक-एक दाना तथा लहसुन की एक-एक कली खरीदेगी, वे चिन्ता न करें। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में किसानों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अभी तक सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ रूपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है। नीमच एवं मंदसौर जिले के 65734 किसानों से 13.53 लाख क्विंटल लहसुन खरीदी गई है। सरकार द्वारा 800 रूपये प्रति क्विंटल राशि किसानों को दी जाएगी। कुल 109 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान लहसुन के लिए किसानों को किया जाएगा।

मल्हारगढ़ सिंचाई योजना से 2 लाख एकड़ में सिंचाई

    मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में 1846 करोड़ रूपये की मल्हारगढ़ क्षेत्र की सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है, जिससे 2 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। उन्होंने बतया कि भावान्तर भुगतान योजना के तहत मंदसौर नीमच जिले के 75 हजार किसानों के खातों में 70 करोड़ रूपये की राशि जमा कराई गई है।

हर वर्ग के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना से गरीब एवं मजदूर वर्ग को विशेष लाभ होगा। यह योजना गरीबों की जिन्दगी में नया सवेरा लाएगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 1 रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में जितने परिवार शामिल होंगे, उनकी उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी।

भड़काने वालों एवं अराजकता फैलाने वालों से सावधान रहें

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। उनका दिल किसानों और गरीबों के लिये धड़कता है। उन्होंने किसान भाईयों से कहा कि वे भड़काने वालों और अराजकता फैलाने वालों से सावधान रहें। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया कि वे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करें।

ये घोषणाएं कीं

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में पिपल्यामंडी में ओवरब्रिज बनवाने, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसोर में परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र बनाने तथा गंभीर बीमारियों में राज्य के बाहर भी इलाज की सहायता मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री द्वारा 202 करोड के  विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में तीन भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने  13.71 करोड़ की लागत से नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन, 3 करोड की लागत से नवनिर्मित आरटीओं आफिस एवं 80 लाख की लागत से निर्मित जिला शिक्षा कार्यालय का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग से निर्मित दो मार्गो का लोकार्पण भी किया। इसमें 95 करोड़ की लागत से निर्मित 32.90 किमी लम्बी मंदसौर-संजीत मार्ग, 72 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 56.60 किमी जावरा-सीतामउ मार्ग का लोकापर्ण भी शामिल है।

सड़कों का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत स्वीकृत दो सडकों का भूमि पूजन किया। उन्होंने 12.51 करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से बनने वाली 20.03 किमी लम्बी बसई से मेलखेडा सड़क का भूमि पूजन किया। दूसरा मार्ग 11.64 करोड़रूपये की स्वीकृत लागत से बनने वाली 16.93 किमी लम्बी सीतामउ से कायामपुर सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास भी किया।

23 हजार हितग्राहियों को  भूअधिकार पत्र वितरित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में 23 हजार हितग्राहियों को आवासीय भूअधिकार पत्र वितरित किये। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत परसराम, रामेश्वर, रामकन्या बाई एवं अन्य हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी भी प्रदान की। सम्मेलन में तेन्दुपत्ता संगा्रहकों को 2.26 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित की। तेन्दुपत्ता संगा्रहक दम्पति बंशीलाल, गटटू बाई, पुष्पाबाई, कमलाबाई को साड़ियां, चरण पादुकाएं एवं पानी की कुपी वितरित की। दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत शिवकन्या पाटीदार को 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया।

 

Leave a reply