top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम पंचायत झिरन्या के सचिव मेहरबानसिंह निलम्बित

ग्राम पंचायत झिरन्या के सचिव मेहरबानसिंह निलम्बित


 

    उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने ग्राम पंचायत झिरन्या के सचिव मेहरबानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। गौरतलब है कि मेहरबानसिंह को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने, ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने, समय-सीमा में शासकीय कार्य पूर्ण नहीं करने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने और पंचायत के निर्माण कार्य एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं करने पर निलम्बित किया गया है।

    उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। निलम्बन अवधि में मेहरबानसिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत घट्टिया रहेगा और वह बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। ग्राम पंचायत झिरन्या का प्रभार पंचायत सचिव श्री ईश्वर केलकर को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

 

Leave a reply