top header advertisement
Home - उज्जैन << साँची का कोई भी उत्पाद उपभोक्ता मूल्य से अधिक राशि पर नहीं खरीदें

साँची का कोई भी उत्पाद उपभोक्ता मूल्य से अधिक राशि पर नहीं खरीदें


साँची दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी

    उज्जैन । शहर के उपभोक्ताओं से अपील है कि साँची का कोई भी उत्पाद उपभोक्ता मूल्य से अधिक राशि पर विक्रेताओं से नहीं खरीदें। उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ द्वारा सभी पार्लर्स एवं एजेन्सी संचालकों को निर्देश दिये गये हैं कि साँची का कोई भी उत्पाद उपभोक्ता मूल्य से अधिक राशि पर नहीं बेचा जाये। इसके साथ ही उन्हें साँची के उत्पादों की दर सूची अपने पार्लर्स पर अनिवार्यत: चिपकाकर लगाने के लिये कहा गया है। अत: उपभोक्ता उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ द्वारा सूची में दी गई दर अनुसार ही दूध एवं दुग्ध पदार्थ खरीदें। यदि दुकानदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उत्पाद बेचा जा रहा है तो इसकी शिकायत दुग्ध संघ के कंट्रोल रूम पर की जाये, जिसका फोन नम्बर 07342527065 है।

गौरतलब है कि आगामी 1 जून से प्रदेश में किसान आन्दोलन के समाचार आ रहे हैं। इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश शासन द्वारा दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ के लिये (एसमा) आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम लागू कर दिया गया है। उज्जैन संभाग के पार्लर्स एवं रिटेल एजेन्सियों पर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति आन्दोलन के दौरान अबाधित रूप से करने के लिये उचित व्यवस्था कर दी गई है। प्रशासन से समन्वय कर पुलिस सुरक्षा लेकर दूध वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त जानकारी उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के महाप्रबंधक विपणन द्वारा दी गई।

 

Leave a reply