top header advertisement
Home - उज्जैन << 'मूलधन चुकाओ, सम्पूर्ण ब्याज माफी का लाभ उठाओ', मुख्यमंत्री समाधान योजना का लाभ लेने की अपील

'मूलधन चुकाओ, सम्पूर्ण ब्याज माफी का लाभ उठाओ', मुख्यमंत्री समाधान योजना का लाभ लेने की अपील


 

    उज्जैन 30 मई। राज्य शासन के निर्देश पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत मूलधन चुकाकर सम्पूर्ण ब्याज माफी का लाभ किसान ले सकता है। योजना से सम्बन्धित जानकारी एवं शंका के समाधान के लिये किसान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नजदीकी शाखा में सम्पर्क कर सकता है।

    जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे हेतु मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना लागू की गई है। योजना में भाग लेने के लिये अन्तिम तिथि 15 जून नियत की गई है। इस तिथि तक मूलधन राशि का कम से कम 50 प्रतिशत जमा कर योजना में सम्मिलित होने पर किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर पात्रता अनुसार नवीन नगद एवं वस्तु ऋण दिया जायेगा। 20 जून 2017 को बकाया कालातीत कृषि ऋण में से जिन कृषकों पर आज भी कृषि ऋण बकाया है, वे कृषक इस योजना हेतु पात्र होंगे। श्री भटोल ने किसान भाईयों से आव्हान किया है कि वे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लेकर जीरो प्रतिशत पर ऋण प्राप्त करें।

 

Leave a reply