रविवार को लगेगा पशु हाट
उज्जैन। वर्षों से कार्तिक मेला प्रांगण में बुधवार को लगने वाला पशु हाट
अब रविवार को लगाया जाएगा। नगर निगम द्वारा सदन में पास हुए प्रस्ताव के
बाद पशु व्यापारियों से रायशुमारी कर निर्णय लिया गया है।
पशु व्यापारी सतीश सांखला ने बताया कि कार्तिक मेला प्रांगण में अब प्रति
रविवार को पशु हाट आयोजित किया जाएगा। जिसमें आस-पास के ग्रामीण अंचलों
से अपने मवेशी विक्रय हेतु कृषक व पशु मालिक ला सकते हैं। नगर निगम के इस
निर्णय का स्वागत करते हुए पशु व्यापारी डॉ. जियाभाई आशिक पहलवान, पोपट
भाट, चंदू पहलवान ने बताया कि पशु हाट का दिन बुधवार से हटाकर रविवार
करने से यहां व्यापार में वृद्धि होगी वहीं इसका लाभ पशु मालिकों और
व्यापारियों को भी मिलेगा।