top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान आंदोलन से डरे प्रशासन ने किसानों से भरवाये बांड

किसान आंदोलन से डरे प्रशासन ने किसानों से भरवाये बांड



मध्य प्रदेश की किसान विरोधी सरकार जो कि किसानों का लगातार दमन करने पर उतारू.
उज्जैन। 1 जून से 10 जून तक किए जा रहे किसानों द्वारा आंदोलन को कुचलने
के लिए सरकार हर हथकंडे अपना रही है इसी क्रम में उज्जैन के ग्राम लेकोडा
राघो पिपलिया और पंथपिपलाई के किसानों के घर जाकर पुलिस द्वारा नोटिस
देकर जबरन तहसीलदार के कोर्ट में बुलाया ओर उनको डरा कर 5000 और 10000 और
इससे भी अधिक राशि लेकर किसानों के हस्ताक्षर व उनको धमकी देकर जबरन बांड
भराया ओर किसानों को डराया जा रहा है ओर चेतावनी भरे शब्दों में यह कहा
जा रहा है कि आगामी 1 से 10 जून तक होने वाले आंदोलन में किसी भी प्रकार
से भागीदारी वह समर्थन किया तो आप पर अनेक प्रकार के अपराध की धाराएं
लगाकर आप को जेल भेज दिया जाएगा।
डरे-सहमे किसान बांड भरने को मजबूर हो रहै है इसका पुरजोर विरोध करते हुए
माधव नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीत सिंह ठाकुर ने करते हुए
पुलिस और प्रशासन को आगाह किया है कि अगर उज्जैन जिले के भोले भाले
किसानों को जबरन परेशान किया गया और धमकाने का प्रयास किया गया तो हम
कांग्रेस के सिपाही इनका पुरजोर विरोध कर सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
जिसकी जवाबदारी प्रशासन और सरकार की रहेगी। किसानों द्वारा विभिन्न
मांगों को लेकर 1 से 10 जून तक किया जा रहा है आंदोलन को शांतिपूर्वक
आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हैं और किसान भाइयों की लड़ाई में तन मन धन
से उनका समर्थन करेंगे और जिन किसान भाइयों से जबरन बांड भराये जा रहे
हैं उनमें चंद्रपाल पटेल पिता सुरेश पटेल निवासी लेकोडा, सनी पटेल पिता
रामचंद्र पटेल लेकोडा, सोहन माखनलाल चिंतामन, मांगीलाल, अर्जुन, लक्ष्मी
नारायण शर्मा, धीरज पिता धन्नालाल शामिल हैं। यह जानकारी हेमंत पटेल
नीलकंठ ने दी

Leave a reply