मंत्रोच्चार, भजन, आरती के साथ हुआ प्रभु प्रेमी संघ का सत्संग
उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ के मासिक सत्संग में मंत्रोच्चार, भजन, आरती का आयोजन हुआ। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष अजय पांडे के अनुसार प्रभु प्रेमी संघ की सदस्या साधना दीक्षित के संयोजन में हुए आयोजन में गोपाल भावसार, गणेश राय, सजंय श्रीवास्तव, महेन्द्र पमनानी, धर्मेंद्र सोलंकी, सनील दास सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। आयोजन पश्चात महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ।