उजाला योजना में 1.69 करोड़ एल.ई.डी. बल्बों का वितरण
उज्जैन । बिजली की बचत और ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहित करने के लिये लागू उजाला (UJALA- Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All ) योजना में अब तक 9 वॉट के 1 करोड़ 69 लाख एल.ई.डी बल्बों का वितरण किया गया है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि औसत मासिक वितरण के आधार पर मध्यप्रदेश पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि एल.ई.डी. बल्ब के अतिरिक्त 20 वॉट की लगभग 4 लाख 13 हजार 995 एल.ई.डी. ट्यूबलाईट और 50 वॉट के 5 स्टार रेटेड 98 हजार 364 पंखों का वितरण किया गया है। इस योजना से प्रदेश में लगभग 35 लाख हितग्राही लाभांन्वित हुए हैं।
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया कि एल.ई.डी. बल्ब के उपयोग से बिजली की खपत में लगभग 21 लाख 94 हजार 935 मिलियन वॉट (MWH) की कमी आई है। उपभोक्तओं के बिल में भी सालाना लगभग 2200 करोड़ की कमी आई है। एल.ई.डी बल्ब के उपयोग से प्रति वर्ष लगभग 17.77 लाख टन कार्बन (Co2) उत्सर्जन में कमी आई है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल 2016 से शुरू हुई उजाला योजना में 9W क्षमता के उच्च गुणवत्ता एवं ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी. बल्बों का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में 70 रूपये प्रति बल्ब की दर से प्रदेश में निर्धारित केन्द्रों, म.प्र. ऊर्जा विकास निगम के जिला कार्यालयों, अक्षय ऊर्जा शॉप्स, विद्युत वितरण केन्द्रों, डाकघरों, सहकारी संस्थाओं के माध्यम से एल.ई.डी. बल्बों का विक्रय किया जा रहा है।