अन्तरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर 'नशामुक्ति मानव श्रृंखला' बनाई जायेगी
उज्जैन । आगामी 31 मई गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-सामान्य में बढ़ती हुई तंबाकू/धुम्रपान सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के लिये तंबाकू, बीड़ी एवं सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार तथा अशासकीय संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 31 मई को मानव श्रृंखला बनाई जायेगी।
यह श्रृंखला गुरूवार को प्रात: 7.30 बजे कोठी पैलेस पर बनाई जायेगी। इसमें 1 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके पश्चात इसी दिन शाम 6 बजे टॉवर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी भी मानव श्रृंखला में सम्मिलित होंगे। इस हेतु गायत्री शक्तिपीठ के श्री शशिकान्त शास्त्री मोनं.- 9425915947, श्री सतीश शर्मा मोनं.-9425917181 तथा श्री बाबूलाल बड़ोलिया मोनं.-9479851636 से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में जागृति नशामुक्ति केन्द्र, मेघदूत बहुउद्देशीय कल्याण समिति, सचिव आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, मुस्कान एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष, कृपा वेलफेयर सोसायटी और एहसास समाज कल्याण समिति के सचिव शामिल होंगे।