top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को जन-जागृति रैली निकाली जायेगी

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को जन-जागृति रैली निकाली जायेगी


    उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन-जागृति रैली निकाली जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद प्रो.चिनतामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल द्वारा जन-जागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह रैली 31 मई गुरूवार को प्रात: 9 बजे शहीद पार्क फ्रीगंज से प्रारम्भ होकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर समाप्त होगी।

क्यों मनाया जाता है तंबाकू निषेध दिवस?

    प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। गौरतलब है कि तंबाकू के धुंए में 4 हजार किस्म के रसायन होते हैं, जिनमें से 60 तत्व कैंसर रोग उत्पन्न कर सकते हैं। तंबाकू में मौजूद निकोटिन तत्व नशे का आदि बना देता है। यह धुम्रपान के 7 सेकण्ड के अन्दर मस्तिष्क में पहुंच जाता है। विश्व में प्रतिवर्ष 50 लाख लोगों एवं भारत में 8 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से होती है। कानून के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान प्रतिबंधित किया गया है। तंबाकू के प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन को निषेध किया गया है। अवयस्क व्यक्ति द्वारा तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है। शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज की परिधि में तंबाकू विक्रय प्रतिबंधित है और तंबाकू उत्पादन पर चित्रमयी चेतावनी प्रदर्शित होना अनिवार्य है।

 

Leave a reply