top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रकट उत्सव के साथ व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन

प्रकट उत्सव के साथ व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन


उज्जैन @ सेवा भारती द्वारा आयोजित 8 दिवसीय व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन प्रकट उत्सव के साथ ऋषिनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार भवन पर हुआ। बच्चों ने नियुद्ध, गीत, पिरामिड, दंड योग, आसन, सूर्य नमस्कार, नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही मंच से अपने अनुभव साझा किए। वर्ग के पालक विजय परिहार ने बताया बस्तियों में रहने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और वे समाज में आदर्श स्थिति में खड़े हो, इस उद्देश्य को लेकर वर्ग का आयोजन किया था। बच्चों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया, उसका प्रदर्शन समाजजनों के बीच किया गया। मुख्य अतिथि अभिभाषक शेखर श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत के संगठन मंत्री महेश चौधरी थे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. रवि सोलंकी ने की। अतिथि परिचय रवींद्र सोनी ने दिया। आभार भगवान शर्मा ने माना और संचालन रवींद्र उपाध्याय ने किया।

Leave a reply