top header advertisement
Home - उज्जैन << नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान

नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान



उज्जैन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। 
समारोह में महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए साथ ही एकात्म यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रस्फुटन नवांकुर स्वयम सेवी संगठनों एवं विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए।  विधायक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पाठ्यक्रम के संबंध में जल्द ही दी जाने वाली सुविधायों के बारे में अवगत कराया। विधायक द्वारा ब्लॉक में चयनित गांगी नदी पर वृहद श्रमदान को लेकर सहयोग देने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा कहा गया कि गहरीकरण कार्य में लगने वाले जेसीबी डंपर आदि की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक जनसमूह की सहभागिता हो नदी को पुनर्जीवित करने के लिए। वे हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर हैं। ब्लॉक समन्वयक नम्रता तिवारी द्वारा पाठ्यक्रम की रूपरेखा एवं जनअभियान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी विद्यार्थियों  द्वारा अपने अनुभव भी सुनाए। कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग के दयाराम चांदना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेंटर्स नीलांजना चोपड़ा, अनिकेत चौहान, अमिता पण्डिया, सीमा अवस्थी, प्रस्फुटन नवांकुर एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सराहनिय योगदान रहा। 

Leave a reply