विशाल स्वस्तिक कलश यात्रा के साथ आज से प्रारंभ होगी श्रीराम कथा एवं स्वस्तिक प्रवचन समारोह
उज्जैन। भव्य श्रीराम कथा एवं स्वस्तिक प्रवचन समारोह का शुभारंभ आज 29
मई शाम 4 बजे विशाल स्वस्तिक कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा श्रीराम
माधव मंदिर पंवासा से प्रारंभ होकर कथा स्थल मक्सी रोड़ स्थित केसरबाग मेन
गेट पर तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में महिलाएं सर पर कलश धारण कर निकलेंगी।
कलश यात्रा के साथ ही भव्य श्रीराम कथा एवं स्वस्तिक प्रवचन समारोह का
शुभारंभ होगा जिसमें 29 मई से 6 जून तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक मक्सी
रोड़ स्थित केसरबाग मेन गेट पर श्रीराम कथा एवं स्वस्तिक मर्मज्ञ परमहंस
डॉ. अवधेशपुरी महाराज (पीएचडी श्रीराम चरित मानस) कथा श्रवण कराएंगे।
भव्य श्रीराम कथा में श्री शिव विवाह महोत्सव, श्रीराम जन्म महोत्सव,
श्रीराम विवाह महोत्सव, श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव विशेष रूप से मनाए
जाएंगे। स्वस्तिक प्रदर्शनी तथा प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 बजे तक होने वाला
स्वस्तिक यज्ञ आकर्षण का केन्द्र रहेगा। भव्य श्रीराम कथा एवं स्वस्तिक
प्रवचन समारोह को सफल बनाने में केसरबाग कॉलोनी, मंत्री निकुंज कॉलोनी,
मारूति परिसर, पंवासा, पांड्याखेड़ी, बैकुंठधाम, लोटस पार्क, शंकरपुर,
माधोपुरा, उंडासा, नीमनवासा, पाटपाला, जीवनपुर खेड़ा के रहवासी लगे हुए
हैं। वहीं दबंग हिंदू सेना, सांस्कृतिक हिंदू सेवा उत्सव समिति, व्यापारी
संघ मक्सी रोड़, श्रीराम कथा आयोजन समिति महिला मंडल, विश्वमंगल अखाड़ा व
सामाजिक जनकल्याण समिति गोपालपुरा, रामकृष्ण मिशन स्कूल केशरबाग, विश्व
हिंदू परिषद न्यास, माली समाज, मालवीय समाज, भारतीय शिक्षण मंडल, युवा
जाट समाज म.प्र., बंजारा विकास समिति, तपस्विनी ग्रुप ढांचा भवन, वीर
सावरकर जन्मोत्सव समिति, क्षत्रिय महासभा समिति, दशनाम गोस्वामी समाज
मंडल, वैश्य समाज, श्री क्षेत्र पंडा समिति, बैरवा समाज, परशुराम युवा
ब्राह्मण संगठन, भारत विकास परिषद, स्वर्णिम भारत मंच, सनातनी ब्राह्मण
युवा परिषद, अन्यन ब्राह्मण समाज, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल भी
सहभागिता निभाएगा। सनातन धर्मप्रेमी एवं प्रभु श्रीराम में आस्था रखने
वाले, सनातन संस्कृति के मांगलिक शुभ चिन्ह स्वस्तिक के विषय में
जिज्ञासा रखने वाले समस्त भक्तजनों एवं माता, बहिनों से श्रीराम कथा
आयोजन समिति एवं स्वस्तिक परिवार ने इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनने की
अपील की है।