top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रकट उत्सव के साथ हुआ व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन

प्रकट उत्सव के साथ हुआ व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन



उज्जैन। सेवा भारती द्वारा आयोजित 8 दिवसीय व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन प्रकट उत्सव के साथ ऋषिनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ‘संस्कार भवन’ पर हुआ। जिसमें बच्चों ने नियुद्ध, गीत, पिरामिड, दंड योग, आसन, सूर्य नमस्कार, नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही मंच से अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए।
वर्ग के पालक विजय परिहार ने बताया कि बस्तियों में रहने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और वे समाज में आदर्श स्थिति में खड़े हो इस उद्देश्य को लेकर इस वर्ग का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया उसका प्रदर्शन समाजजनों के बीच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभिभाषक शेखर श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता भारतीय किसान संघ मालवा प्रान्त के संगठन मंत्री महेश चौधरी रहे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. रवि सोलंकी ने की। अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय रविन्द्र सोनी ने दिया। अतिथि स्वागत लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने किया। संस्था परिचय रितेश सोनी ने दिया। आभार भगवान शर्मा ने माना और संचालन रविंद्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुकेश दिसावल, पारस गेहलोत, देवेंद्र परमार, ओम जैन, राकेश शर्मा, ताराचन्द लकवानी, राजेश पाटीदार, सीमा वशिष्ठ, समरसिंह चंदेल सहित सेवा भारती के कार्यकर्ता बंधु-भगिनी व सहयोगी जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a reply