top header advertisement
Home - उज्जैन << पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई वीर सावरकर जयंती

पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई वीर सावरकर जयंती


 

उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा 28 मई को वीर सावरकर जयंती मनाई गई। गोरक्षा न्यास कार्यालय जयसिंहपुरा पिंजरापोल के पीछे गली नंबर 2 में सुबह 10 बजे आयोजित जयंती समारोह में वीर सावरकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके बताए सद्मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। 

अखिल भारत हिंदू गोरक्षा महासभा के प्रदेश संयोजक मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित समारोह में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुरली निगम, प्रदेश महामंत्री कृष्णा मालवीय, प्रदेश उपाध्यक्ष हरि माली, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, न्यास ट्रस्टी अशोक चौहान, जिलाध्यक्ष लखन मालवीय, नगर कार्यकारिणी सदस्य गणेश सिसौदिया, विश्वास चौहान, राज प्रजापत, रणवीर चौहान, नंदकिशोर वर्मा आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मनीषसिंह चौहान ने बताया प्रखर चिंतक एवं विचारक राष्ट्र भक्त स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा निर्धारित किया गया है कि स्वतंत्रता संग्राम में जिन क्रांतिकारियों की अहम भूमिका थी ऐसे क्रांतिकारीयो की जन्मतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा जन जन तक उनके विचारों एवं जीवन चरित्र पर कार्यक्रम आयोजित कर हिंदुत्व के विचारों को जन सामान्य तक के बीच में पहुचाने की आवश्यकता है। ताकि आने वाली पीढ़ी उनके विचारों को आत्मसात कर बताये मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर दायित्व का निर्वहन कर सके। 

Leave a reply