मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त काला पत्थर वासियों को मिलेंगे पट्टे
उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महावीर
ललावत के नेतृत्व में शहर की दर्जनभर बस्तियों के मकानों के लिए स्थाई
पट्टे व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उज्जैन आगमन पर मुख्यमंत्री
शिवराजसिंह चौहान को महामृत्युंजय द्वार पर ज्ञापन दिया गया।
मुख्यमंत्री ने भी तत्काल निराकरण करने को कहते हुए आश्वासन दिया कि
कालापत्थर वासियों को पट्टे मिलेंगे।
इस अवसर पर पूर्व झोन अध्यक्ष राजेश जारवाल, अजा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष
भवरलाल पटेल, भाजयुमो नगर मंत्री सचिन वर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ नगर
मीडिया प्रभारी रवि बामने, किसान मोर्चा मण्डल महामंत्री भीम गोठवाल,
बिरजू दयाल, रूपेश वर्मा, शुभम परमार, अनिल जूनवाल, शुभम योगी, लखन
सेंवरिया, राजू सूर्यवंशी सहित समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता
एवं सभी रहवासी गण उपस्थित रहे।