सजा मेवा हिंडोला, मना रंगोली उत्सव
उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा अधिकमास उत्सव के अंतर्गत गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में ज्येष्ठ सुदी तेरस को मेवा हिंडोला एवं रंगोली उत्सव का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी माहेश्वरी सभा उज्जैन रही। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में अर्चना अरूण भूतड़ा, राजकुमार सत्यनारायण पलोड़, पुष्पाराम निवास आगीवाल, मंजू राकेश सोडानी, पुरषोत्तम बंग, कृष्णानससिंह देवपुरा, कुसुम राजकुमार भूतड़ा, बद्रीलाल राठी, कैलाश जैथलिया, ममता सुनील बांगड़ ने आरती की। इस अवसर पर श्री चारभुजानाथ मंदिर समिति सदस्य आनंदीलाल गांधी, कैलाशचंद्र जैथलिया, श्यामसुंदर मंत्री, शांता मंडोवरा, उषा मूंदड़ा, हेमलता गांधी आदि उपस्थित थे।