top header advertisement
Home - उज्जैन << बिनोद मिल्स श्रमिकों को फिर निराश किया मुख्यमंत्री ने

बिनोद मिल्स श्रमिकों को फिर निराश किया मुख्यमंत्री ने



उज्जैन। मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर मजदूरों ने ठोस घोषणा की आस लगाई थी किंतु मजदूरों को निराशा ही हाथ लगी। मुख्यमंत्री हर माह दिल की बात करते हैं किंतु मजदूरों के दिल की बात नहीं सुन रहे। अच्छे दिन आएंगे तथा बसका साथ सबका विकास जुमले बनकर रह गए हैं।
उक्त बात बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक में वक्ताओं ने कही। प्रद्योतकुमार चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, प्रहलाद यादव, प्रेमनारायण भावसार, मेवाराम, शंकरलाल वाडिया, केशरबाई आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने पेट्रोल डीजल की हर दिन बढ़ रही मूल्य वृध्दि पर चिंता प्रकट की तथाइसे जीएसटी में लाने की मांग की। आज रूपये के मुकाबले डालर मजबूत हो रहा है। युवा शिक्षित बेरोजगार होकर भटक रहे हैं क्या यही अच्छे दिन हैं। वक्ताओं ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मिलने वाली पेंशन 3 हजार रूपये करने तथा श्रमिकों की बकाया भुगतान करने की मांग की। 

Leave a reply