मई माह में सेवा निवृत्त हो रहे 16 शासकीय कर्मचारियों का 'आभार' एवं बिदाई समारोह आयोजित
उज्जैन । जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में मई माह में सेवा निवृत्त हो रहे 16 शासकीय कर्मचारियों का आभार एवं बिदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा कर्मचारियों को शाल, श्रीफल और अन्न भेंटकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर श्री दीपक आर्य ने सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने अपने जीवन का एक लम्बा और महत्वपूर्ण समय शासकीय सेवा को दिया है। शासकीय सेवक सदैव अपने कार्य में तत्पर रहते हैं और पूरी निष्ठा से शासकीय सेवा करते हैं। प्रशासन को सही तरीके से चलाने में शासकीय सेवकों का विशेष योगदान रहता है। आज जो शिक्षक सेवा निवृत्त हो रहे हैं, उनके हाथों में प्रदेश और देश के उज्ज्वल भविष्य की कमान रही है। अपर कलेक्टर ने सभी लोगों को बधाई दी और सेवा निवृत्ति के पश्चात उनका जीवन आनन्द और सुकून से गुजरे, यह कामना की।
कार्यक्रम में बीईओ उज्जैन से श्रीमती चेतना विजयवत, बीईओ घट्टिया से श्रीमती प्रमिला श्रीवास, बीईओ खाचरौद से श्रीमती शशिकला पंचोली, श्री रामसिंह खराड़िया, श्रीमती दुर्गा देशमुख, श्री मांगूसिंह सिसौदिया, बीईओ तराना से श्री मदनलाल राठौर, श्री शिवचरण वर्मा, तहसीलदार कार्यालय उज्जैन से श्री हरिप्रसाद, उपायुक्त वाणिज्यिक कर कार्यालय से श्रीमती सरस्वती बेंडवाल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम नागदा से श्री देवीसिंह परिहार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक उज्जैन से श्री मंसूरलाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड उज्जैन से श्री ठाकुरलाल चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संधारण खण्ड नपा निगम से श्री राधेश्याम और श्री प्रेमचन्द गोदिया एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन से श्री शंभूलाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री जेएस भदौरिया ने व्यक्त किया। इस दौरान एपीओ श्री जीएल सोलंकी, श्री मुकेश आहूजा एवं जिला कोषालय से श्रीमती प्रमिला रायकवार मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों को जीपीओ और पीपीओ आदेश भी तुरन्त वितरित किये गये। उनसे अपील की गई कि पीपीओ को आजीवन संभाल कर रखें।