31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस
उज्जैन । आगामी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले के गैर-सरकारी संगठनों को पत्र लिखकर विभिन्न आयोजन करने का अनुरोध किया है। इन आयोजनों में नशामुक्ति के लिये नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाने, गोष्ठी व परिचर्चा आयोजित करने, नशामुक्ति के विरोध में रैलियां आयोजित करने का आग्रह किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा गायत्री शक्तिपीठ, जागृति नशामुक्ति केन्द्र, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, मुस्कान एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी, कृपा वेलफेयर सोसायटी एवं अहसास समाज कल्याण समिति को इस आशय के पत्र भेजे गये हैं।