जिला स्तर पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव मांगे गये
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा माकड़ोन टप्पा को नवीन तहसील बनाने के सन्दर्भ में राजपत्र में सूचना प्रकाशित कर 23 मार्च 2018 से 60 दिवस की अवधि में आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये थे। जिला स्तर पर प्राप्त आपत्ति अथवा सुझाव की जानकारी राज्य शासन द्वारा चाही गई है। सुझाव एवं आपत्तियों पर विचार उपरान्त माकड़ोन टप्पे को तहसील का दर्जा दिया जायेगा।