top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान आंदोलन से पहले प्याज के भाव को लेकर किसानों को साधने की तैयारी

किसान आंदोलन से पहले प्याज के भाव को लेकर किसानों को साधने की तैयारी


उज्जैन @ कल नानाखेड़ा मैदान पर तेंदूपत्ता संग्राहक और किसान सम्मेलन को संबोधित करने उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी की प्याज को ₹400 क्विंटल के समर्थन मूल्य से खरीदा जाएगा जिससे किसानों को परेशानी नहीं होगी और उन्हें उनकी उपज का पूरा दाम मिलेगा लेकिन इस बीच जब आज उज्जैन कृषि मंडी में किसानों से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि तीन-तीन दिन से  यहां खड़े हैं और प्याज के दाम भी नही मिल रहे है अगर सी एम 400 रु किवंटल से प्याज खरीद भी ले तो किसानों को फायदा नही होगा । किसानों के अनुसार किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशीश है । 

       कल शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में हजारों किसानों के बीच घोषणा की थी प्याज को लेकर किसान चिंतित ना हो और वह कितने भी रुपए में प्याज बेचे सरकार उनको ₹400 क्विंटल के भाव से भुगतान करेगी इसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे जिसमें किसानों ने अपनी बात रखी और मंडी में पहुंचे किसानो ने  अपनी व्यथा  सुनाई और बताया की किस तरह उन्हें तीन तीन दिन खड़े रहना पद रहा है भीषण गर्मी में उसके बावजूद भी  दाम नहीं मिल पाने की वजह से पूरी फसल नुक्सान में बेचनी पड  रही है  सबसे पहले कहा प्याज बेचने में दो-दो तीन-तीन दिन का समय लग रहा है तपती धूप में काफी परेशानी हो रही है साथी 50 में से 465 किलो से बिकने वाला प्याज की अधिकतम मूल्य ₹3 मंडी में दिया जा रहा है अगर सरकार ₹400 क्विंटल के हिसाब से किसानों को प्याज के भाव देती भी है तो किसानों को ज्यादा लाभ मिलने वाला नहीं है साथ ही 1 जून से होने वाले किसान आंदोलन को लेकर भी शायद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है ताकि किसान अपनी उपज मंडी में लेकर आएं और यहां पर आकर प्याज को समर्थन मूल्य के भाव में बेचे अलग-अलग जगहों से आज किसानों ने प्याज को लेकर अपनी व्यथा सुनाई और सभी किसान प्याज की उपज को लेकर परेशान दिखाई दिए।

Leave a reply