बंद आंदोलन के चार दिन पहले मुख्यमंत्री ने दिया दूध का 33 करोड़
Ujjain @ 50 दिन तक 44 हजार किसान दुग्ध संघ को दूध देते रहे। 35 करोड़ रुपए बकाया होने के बाद भी न मुख्यमंत्री ने सुनवाई की न दुग्ध संघ ने। आखिर किसानों को संभागीय मुख्यालय पर प्रदर्शन करना पड़ा। प्रदर्शन के 27 दिन बाद सरकार ने किसानों के खाते में 33 करोड़ रुपए जमा करने की घोषणा की। किसानों का कहना है सरकार नेे 30 मई को मंदसौर में मुख्यमंत्री की सभा में आक्रोश टालने के लिए ऐसा किया है। 1 जून से किसान आंदोलन भी शुरू होने वाला है। दुग्ध संघ के सीईओ डॉ. एसके श्रीवास्तव का कहना है सरकार ने फंड उधार में दिया है। स्टॉक निकलने पर राशि लौटाई जाएगी।