18 प्रांत, संदेश एक, भारत जोड़ो, अब देश न तोड़ो, सुब्बाराव के नेतृत्व में आज विशाल सद्भावना रैली
उज्जैन। सर्वधर्म समभाव के प्रणेता, विश्व में युवाओं को अनोखी पहचान देने वाले गांधीवादी डॉ. एस.एन. सुब्बाराव और सेवाधाम आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आज 28 मई को एक विशाल सद्भावना रैली महाकालेश्वर मंदिर के समीप से शुरू होकर पटनी बाजार, ढाबा रोड़ होती हुई रामघाट पहुंचेगी। रैली में असम, पं. बंगाल, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, केरल, मणिपुर, पंजाब, हरिद्वार सहित 18 प्रांतों से आए 400 युवक-युवतियां अपने-अपने प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा में भारत जोड़ने का संदेश देंगे।
सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई ने बताया कि राष्ट्रीय युवा योजना के तहत सेवाधाम में पहली बार देश के कौने-कौने से 400 युवा आए हैं जो एक दूसरे की भाषा और संस्कृति का आदर कर देश तोड़ने वाली ताकतों के विरूध्द भारत जोड़ों अभियान के साक्षी बन रहे हैं। रैली में अमेरिका से आए एबल और अलेटा भी शामिल रहेंगे जो विश्व शांति का संदेश देंगे। रैली 4 बजे प्रारंभ होगा जिसका समापन शाम 6 बजे रामघाट पर होगा।
खुली जीप में रहेंगे सुब्बाराव
रैली के आगे-आगे गांधीवादी सुब्बाराव खुली जीप में रहेंगे। उनके साथ 18 प्रांतों से आए युवक-युवतियां रहेंगे। यह पहला अवसर है जब शहर में 18 प्रांतों के युवक-युवतियां अपनी-अपनी परंपरागत वेशभूषा में शहरवासियों को अनेकता में एकता का संदेश देंगे।
भारत की संतान हम हैं की अनोखी प्रस्तुति
रैली का समापन रामघाट पर शाम 6 बजे होगा। जहां भारत की संतान हम हैं नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। इस नृत्य नाटिका में 18 प्रांतों के युवा-युवतियां अपने-अपने प्रांत की वेशभूषा में रहेंगे और कन्नड़, तमिल, पंजाबी, गुजराती, सिंध, बंगाली, मराठी, राजस्थानी आदि 18 भाषाओं में भारत की एकता और अखंडता की ज्योत भारत के नक्शे पर प्रज्जवलित करेंगे। डॉ. एम.एन. सुब्बाराव अपनी जौशीली आवाज में भारत की संतान हम है गीत 18 भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे। क्षिप्रा तट पर होने वाला यह कार्यक्रम न सिर्फ अनोखा होगा बल्कि देश जोड़ो अभियान को सार्थक भी करेगा। क्योंकि अभी तक कभी भी 18 भाषाओं में एक ही व्यक्ति के द्वारा कोई प्रस्तुति नहीं दी गई है। रामघाट पर अलग-अलग प्रांतों के लोकगीतों के माध्यम से नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र भी शामिल होंगे रैली में
आज निकलने वाली विशाल सद्भावना रैली में भारत के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद भी शामिल होंगे। वे देशभर से आये 400 युवाओं को नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाएंगे।