गुजरात विधानसभा के सबसे कम उम्र के विधायक उज्जैन आए
उज्जैन। गुजरात विधानसभा के सबसे कम उम्र 32 वर्षीय विधायक कनुभाई के पटेल उज्जैन पहुंचे। जहां पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, सुनील कछवाय, नरेंद्र कछवाय, बाबूलाल पंवार, मांगीलाल चौहान, सावन कछवाय, राहुल कछवाय ने स्वागत किया। साथ में विधायक के साथ पधारे रवि चौहान, अशोक विस्मव, राकेश प्रजापति, निसर्ज, विस्मव, अजय पटेल, लवजीभाई डाबी, विपुल रना का भी स्वागत किया।