top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यक्तित्व विकास वर्ग में मातृशक्तियों ने हाथों से कराया बच्चों को भोजन

व्यक्तित्व विकास वर्ग में मातृशक्तियों ने हाथों से कराया बच्चों को भोजन



उज्जैन। सेवा भारती द्वारा ऋषिनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार भवन
में आयोजित व्यक्तित्व विकास वर्ग में ‘मातृहस्त भोजन’ का आयोजन किया
गया।
वर्ग के पालक विजय परिहार ने बताया कि 8 दिवसीय आवासीय वर्ग में सेवा
भारती द्वारा इस वर्ष अनूठा प्रयोग किया गया। जिनमें नगर की मातृशक्तियों
ने वर्ग के बच्चों हेतु अपने घर से भोजन बना कर उनके साथ भोजन का आनंद
लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ. सलूजा
मैडम रही तथा वक्ता शेखर जैन महानगर कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, राष्ट्रीय
स्वयं सेवक संघ रहे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष रवि सोलंकी ने की। संचालन
प्रीतिजी तेलंग ने किया।

Leave a reply